Suryakumar Yadav

trendingnews.com

सूर्यकुमार यादव की पत्नी ने बताया कि 4 साल पहले आखिर कैसे उगा सूरज

 

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मौजूदा समय में टीम की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं. उन्होंने 2022 में जैसा प्रदर्शन किया है वह तारीफ के लायक है. स्काई ने अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी से विरोधी टीमों की चिंता को बढ़ा दिया है. लेकिन इस लेवल तक पहुंचने में आखिर इतनी देर कैसे हुई इस बात से काफी प्रशंसक अनजान हैं. सूर्या की पत्नी देविशा सेट्टी (Devisha Shetty) ने इसके बारे में खुलकर बात की और बताया कि पिछले 5 सालों में उनके जीवन में बदलाव कैसे आया.

 

सूर्यकुमार यादव की शादी को लगभग 6 साल हो चुके हैं. देविशा बताती हैं कि उन्होंने 2018 में सूर्या को भारतीय क्रिकेट के उगते हुए सूरज के रूप में देखा जो अब दुनियाभर की टीमों के अंदर खौफ बना रहा है. देविशा ने बताया कि 2018 उनके लिए एक अच्छा साल था जब स्काई ने हर चीज को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. उस समय वह मुंबई इंडियंस के लिए गए और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को सबके सामने पेश किया. बता दें, सूर्या को 4 साल पहले मुंबई की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट से बाहर कर दिया गया था. लेकिन 2019 के बाद उन्होंने खुद पर मेहनत की और शानदार तरीके से वापस आए.

 

आप 20 साल तक अपने जीवन का आनंद लेते हैं- देविशा सेट्टी

सूर्या के परिवर्तन पर देविशा ने कहा, ‘आप 20 वर्ष तक अपने जीवन का आनंद लेते हैं. लेकिन फिर कुछ चीजे थोड़ी बदल गईं. उन्होंने हर चीज को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. बल्लेबाजी के लिए 2018 उनके लिए एक अच्छा साल रहा. तब वह सोचते थे कि वे कितने और सालों तक क्रिकेट खेल सकते हैं. लेकिन मैंने उनसे हमेशा कहा एक व्यक्ति और क्रिकेटर के तौर पर आपने अभी तक जो हासिल किया है, उससे काफी ज्यादा आप सक्षम हैं, तो आप इसे आगे क्यों नहीं बढ़ाते.’

 

भारत Vs पाकिस्तान मुकाबले में कौन किसपर भारी, किसके हाथ लगेगी बाजी?

उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन आप इंसान से सिर्फ कह सकते हैं कि उसे यह करना है. उन्होंने वही किया जो उन्हें करना था. उनकी सफलता के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. हम सब सिर्फ उनके जीवन का हिस्सा हैं. उन्होंने पिछले पांच सालों में खुद कैसे बदला यह सब उन्हीं पर निर्भर करता है. उनमें अब कोई कमीं नहीं है, उनका खुद पर अब नियंत्रण है.’

 

Surya टी20 के अहम खिलाड़ी

टी20 क्रिकेट के टॉप 3 बल्लेबाजों में सूर्या का नाम आता है. वह भारतीय टीम के लिए लगभग हर मुकाबले में रन बना रहे हैं. उन्होंने एशिया कप में भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था. 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सूर्या ने 180 के स्ट्राइकरेट से 864 रन बनाए हैं. वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया पहला मैच 23 अक्टूबर को कट्टर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दाएं हाथ के बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं.

Related posts

Leave a Comment