Suresh Raina share his Love Story

https://trendingnews.space/

सुरेश रैना के घर ट्यूशन पढ़ाने आती थी उनकी पत्नी प्रियंका, रैना ने खोले प्रेम कहानी के अनसुने राज

दोस्तो भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और आईपीएल टीम सीएसके के दमदार खिलाड़ी सुरेश कुमार ने आईपीएल के पिछले सीजन में अपना हुनर नही दिखाया था। ऐसा नहीं है, की पिछले सीजन में उन्होंने खराब प्रदर्शन किया था, बल्कि आईपीएल का पिछला सीजन उन्होंने खेला ही नहीं था, और अब खबरों के मुताबिक सुरेश रैना इस साल आईपीएल में अपनी धमाकेदार वापसी कर सकते है।

दोस्तो आपको बता दे, की रैना सीएसके टीम से खेलते है, और उन्हे इस टीम का चिन्ना थाला मतलब छोटा बॉस भी कहा जाता है। और दोस्तो आज हम आपको चिन्ना थाला यानी की छोटे बॉस सुरेश रैना की प्रेम कहानी से रूबरू करवाएंगे। दोस्तो जब सुरेश रैना मात्र 14 साल के थे, तभी उन्होंने एक क्रिकेटर बनने के बारे में सोच लिया था।

और ये भी कहा जाता है, की जब बचपन में रैना ने जिस स्पोर्ट्स टीचर से ट्रेनिंग ली थी, उन्ही की बेटी पर रैना पूरी तरह से फिदा हो गए थे। और अब हाल ही में सीएसके के वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी के साथ परिवार के बारे में काफी बाते की। और फैंस को कुछ अनजानी खबरों के बारे में भी बताया। दोस्तो इस दौरान सुरेश रैना ने अपनी पत्नी से पहली मुलाकात के बारे में भी बताया, उन्होंने कहा, की प्रियंका अपनी दोस्त के साथ उनके घर पर ट्यूशन पढ़ने आती थी। रैना के बड़े भाई उन्हे ट्यूशन देते थे।

और इसी दौरान रैना ने प्रियंका को पहली बार देखा था। इसके बाद वो वह बोर्डिंग स्कूल चले गए थे। और फिर आगे चलकर धीरे धीरे ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई, इसका पता ही नही चला। बता दे, की उस समय प्रियंका नीदरलैंड के बैंकिंग सेक्टर में काम किया करती थी। लेकिन सुरेश रैना के साथ उन्हे भारत में रहने के चलते ये नौकरी छोड़नी पड़ी। और फिर बाद में दोनो ने 3 अप्रैल को साल 2015 में दिल्ली के लीला पैलेस होटल से शादी की।

दोस्तो आपको बता दे, की सुरेश रैना आईपीएल टीम सीएसके में धोनी के सबसे करीबी खिलाड़ी है। हालाकि कैंप के दौरान उन्होंने उनके साथ ज्यादा समय नहीं बिताया। और इस बारे में जब प्रियंका से पूछा गया, की सुरेश रैना सीएसके में सबसे ज्यादा समय किसको देते थे। तब उन्होंने अंबाती रायडू, आसिफ और दीपक चाहर का नाम बताया।

Who is Priyanka Chaudhary Raina? | कौन है प्रियंका चौधरी रैना?

प्रियंका चौधरी रैना एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पूर्व बैंकर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्हें क्रिकेटर सुरेश रैना की पत्नी के रूप में जाना जाता है । वह पहले एक्सेंचर और विप्रो जैसी कंपनियों के लिए काम करती थीं। रैना से शादी के समय वह नीदरलैंड के एम्स्टर्डम के बिजलमेर पड़ोस में आईएनजी के लिए सीनियर सॉफ्टवेयर टेस्टर के तौर पर काम कर रही थीं, लेकिन उन्होंने अपने बच्चे को पालने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और बाद में चैरिटी में शामिल हो गए । अपने पति के साथ-साथ वह ग्रेसिया रैना फाउंडेशन की सह-संस्थापक हैं, जो एक एनजीओ है जो मदर एंड चाइल्ड वेलनेस को बढ़ावा देता है ।

19 नवंबर, 2017 को,उन्होंने बंगलौर, कर्नाटक में ‘TEDxWhitefield’ द्वारा आयोजित एक स्वतंत्र टेड कार्यक्रम में अपने फाउंडेशन की ओर से एक टेड भाषण दिया। उन्होंने रेडएफएम पर एक रेडियो टॉक शो ‘ द प्रियंका रैना शो ‘ शीर्षक से किया है । वह भी अपने दिल के करीब विषयों पर नियमित रूप से ब्लॉग लिखता है, मुख्य रूप से गर्भावस्था, मातृत्व, बच्चे के पालन और गर्भवती महिलाओं और नई माताओं के मानसिक कल्याण पर जागरूकता पैदा करने पर ध्यान केंद्रित । फाउंडेशन शुरू करने से पहले वह चंडीगढ़ के पीजीआई में पालना, फूड बैंक नेटवर्क और नन्ही-जान जैसे अन्य एनजीओ के साथ शामिल रही थीं ।

सुरेश रैना और उनकी पत्नी प्रियंका चौधरी के दंपति विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने प्रशंसकों के बीच सबसे सक्रिय जोड़ों में से एक हैं । २०१५ में शादी करने के बाद, उन दोनों को कई बार सामाजिक कारणों की पुष्टि करते हुए देखा गया है, जबकि अपने स्वयं के फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं । २०२० में संन्यास की घोषणा से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की नियमित विशेषता नहीं रहे रैना अभी भी आइपीएल में एक प्रमुख हस्ती बने हुए हैं । पिछले कुछ सालों में रैना की पत्नी प्रियंका को भारत में आइपीएल के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के विभिन्न मैचों में भी अपने पति की जय-जयकार करते देखा गया है।

Related posts

Leave a Comment