How much charge Kapil Dev in 83 movies

https://trendingnews.space/

कपिल देव ने रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ के लिए कितने पैसे लिए? जानकर मुँह खुला का खुला रह जाएगा

दोस्तों वैसे तो आपको पता ही है, की बॉलीवुड में आय दिन कोई न कोई फिल्म रिलीज होती ही रहती है। लेकिन दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार उन फिल्मों का होता है, जो या तो उनके पसंदीदा अभिनेताओं ने की हो, या फिर किसी सच्ची घटना पर आधारित हो। और ऐसी ही एक मूवी की जानकारी लेकर आज हम आए है।

जो की बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 है। और ये फिल्म सिनेमाघरो में 24 दिसंबर को देखने मिलेगी। और इस फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव का किरदार निभाते हुए नजर आयेगे।

दोस्तो ये फिल्म उस समय पर आधारित है, जब भारत ने साल 1983 में अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज को लॉर्ड्स के मैदान में हराकर जीता था। दोस्तो इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान है, और ये फिल्म भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है।

इस फिल्म में सुनील गावस्कर का रोल ताहिर राज भसीन, यशपाल शर्मा का रोल जतिन सरना, मोहिंदर अमरनाथ का रोल साकिब सलीम, रवि शास्त्री का रोल धैर्य करवा, के श्रीकांत का रोल जीवा, मदन लाल का किरदार हार्डी संधू, बलविंदर सिंह का रोल एमी विर्क, सैयद किरमानी का रोल साहिल खट्टर, संदीप पाटिल का रोल चिराग पाटिल, दिलीप वेंगसरकर का रोल आदिनाथ कोठारे, कीर्ति आजाद का रोल दिनकर शर्मा, रोजर बिन्नी का रोल निशांत दहया निभा रहे हैं।

इसके अलावा दिग्गज कलाकार पंकज त्रिपाठी टीम के मैनेजर पीआर मान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। दोस्तो दरअसल खबर सामने आई है, की रणवीर सिंह की ये फिल्म 83 के रिलीज के पहले फिल्म के निर्माताओं ने भारतीय खिलाड़ियों को 15 करोड़ रुपए की राशि अदा की है। Bollywood Hungama.com की एक रिपोर्ट के अनुसार कपिल देव को उनकी कहानी सुनाने के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि पेश की है।

और एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म बनाने से पहले उसकी विषय के बारे लोगो से जानना खिलाड़ियों की कहानी सुनना बेहद जरूरी होता है। और सबसे ज्यादा इसकी जरूरत तब होती है, जब कोई फिल्म सच्ची घटना या किसी व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हुई हो। और इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्माताओं ने 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ियों को 15 करोड़ राशि प्रदान की।

जिसमे सबसे ज्यादा राशि कपिल देव को दी गई है। दोस्तो आपको बता दे, की फिल्म में रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां हासिल की है। और अभी करीब एक हफ्ते पहले ही दुबई के बुर्ज खलीफा में इस फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया गया था, जहां रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और कबीर खान भी वही पर थे। इस फिल्म का प्रीमियर रेड सी फिल्म फेस्टिवल में किया गया था।

जहां प्रीमियर के दौरान रणवीर, दीपिका, निर्देशक कबीर खान उनकी पत्नी मिनी माथुर और कपिल देव और उनकी पत्नी रोमी भी नजर आई थी। दोस्तो हमे देखना ये है, की इसके रिलीज होने पर फिल्म को लोगो से और कपिल देव के फैंस द्वारा फिल्म को कितना प्यार मिलता है, वैसे तो कपिल देव के फैंस की गिनती नहीं की जा सकती है। वही फिल्म के कलाकार भी कमाल के है। जिन्होंने अपने अभिनय से फिल्म में और भी बेहतरीन तरीके से देखने को मिलेगा।

Related posts

Leave a Comment