IT Raid seized Rs 177 crore from perfume trader

https://trendingnews.space/

लखनऊ: अहमदाबाद के जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम ने गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन की छापेमारी के दौरान कानपुर में व्यवसायी पीयूष जैन के आवास से 177 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की। कन्नौज में उसकी कुछ संपत्तियों की अभी भी तलाश की जा रही है। सर्च टीमों ने जैन के 11 परिसरों और उसके दो सहयोगियों-एक पान मसाला निर्माता है और दूसरा ट्रांसपोर्टर है । परिसर में कानपुर, मुंबई और गुजरात में फैक्ट्री आउटलेट, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप शामिल थे । छापेमारी एक साथ…